IPL 2024 : रोहित शर्मा का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल ! SRH के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद चेहरे पर दिखाई दी हताशा

रोहित शर्मा का रोते हुए वीडियो वायरल (Photo Credit - BCCI)
रोहित शर्मा का रोते हुए वीडियो वायरल (Photo Credit - BCCI)

Rohit Sharma Crying : मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो किस मैच का है, इसकी तो अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान का ये वीडियो है। इस मैच में रोहित शर्मा मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद वो काफी निराश थे।

दरअसल रोहित शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कुछ मैचों में तो बेहतरीन पारियां खेली हैं लेकिन ज्यादातर मौकों पर फ्लॉप रहे हैं। सीजन की पहली 7 पारियों में रोहित ने 297 रन बनाए थे, जिसमें 49 रन दिल्ली के खिलाफ और नाबाद 105 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ थे। लेकिन इसके बाद अगले 4 मैचों में वो सिर्फ 34 रन ही बना पाए। पिछली कुछ पारियों से वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी मात्र 4 ही रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित शर्मा का रोते हुए वीडियो वायरल

इसके बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित शर्मा रोते हुए नजर आ रहे हैं। वो काफी निराश दिख रहे हैं। वीडियो से तो पता नहीं चल पा रहा है कि किस मैच का ये वीडियो है लेकिन ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स में यही कहा गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद का ये वीडियो है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोहित शर्मा भले ही इस मैच में फ्लॉप रहे लेकिन उनकी टीम ने जरुर जीत हासिल की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now