MI vs SRH : आईपीएल 2024 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। खराब फील्डिंग की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन आगे वो उसका फायदा नहीं उठा पाए। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए पावरप्ले में 56 रन जोड़े। हालांकि अभिषेक शर्मा इस दौरान मात्र 11 रन ही बना सके। वहीं ट्रैविस हेड ने 30 गेंद पर 48 रन बनाए। सनराइजर्स का मिडिल ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान पैट कमिंस ने निचले क्रम में आकर 17 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए और टीम किसी तरह 173 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। पियूष चावला और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए।
सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के टॉप-3 बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। मात्र 31 रन तक ही तीन विकेट गिर गए। रोहित शर्मा, इशान किशन और नमन धीर कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 143 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने 51 गेंद पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली। तिलक वर्मा 32 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस जीत के बाद अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की टीम 9वें पायदान पर आ गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद इस हार के साथ चौथे पायदान पर ही बनी हुई है।