IPL Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले के बाद प्लेऑफ की स्थिति और भी रोचक हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद को इस हार की वजह से बड़ा झटका लगा है लेकिन मुंबई इंडियंस की जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई टीमों का फायदा भी किया है। कई टीमें ऐसी हैं जो मुंबई की जीत के बाद प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं।
प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 9वें पायदान पर आ गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद इस हार के साथ चौथे पायदान पर ही बनी हुई है। केकेआर पहले और राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीसरे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस अब सबसे निचले पायदान पर चली गई है।
MI की जीत से RCB, LSG और CSK को हुआ फायदा
मुंबई इंडियंस के इस जबरदस्त जीत की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स को काफी फायदा हुआ है। आरसीबी अभी प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने बचे हुए मैच भी हारती है तो उनके 12 प्वॉइंट ही रह जाएंगे और आरसीबी अपने सारे मैच जीतकर 14 प्वॉइंट के साथ उनसे आगे निकल सकती है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के नंबर 3 की जगह बरकरार है। सनराइजर्स के जीतने पर वो चौथे स्थान पर आ जाते। लखनऊ सुपर जायंट्स को भी हैदराबाद की हार से फायदा हुआ है। अब वो अपना अगला मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को टॉप-4 से बाहर कर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पास भी 16 प्वॉइंट तक पहुंचने का चांस है।
सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका
सनराइजर्स की टीम इस हार से निश्चित तौर पर निराश होगी। अभी उनके 11 मैचों में 12 ही प्वॉइंट हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए अब उन्हें अपने बचे हुए तीन मैचों में से दो मैच जीतने ही होंगे। ऐसे में टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद अब अगर एक से ज्यादा मैच हार जाती है तो फिर प्लेऑफ में जगह बनाना उनके हाथ में नहीं रह जाएगा। उन्हें भी दूसरी टीमों पर डिपेंड रहना पड़ेगा।