Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, 62nd Match Preview: रविवार, 12 मई को दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना होना है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मुकाबले के नतीजे पर ही दोनों टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें काफी हद तक निर्भर हैं। पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु की टीम 12 मैचों के बाद 10 अंक लेकर सातवें और दिल्ली की टीम 12 मैचों के बाद 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर मौजूद है।
मुकाबले से पहले दिल्ली को एक बड़ा झटका तब लगा जब टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पन्त पर एक मैच का बैन लगा। इसलिए आरसीबी के खिलाफ पंत की जगह अक्षर पटेल कप्तानी करते नजर आयेंगे। आईपीएल के 17वें सीजन में दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होगी और दोनों टीमों के इतिहास की बात करें तो अभी तक हुए 30 मुकाबलों में 18 में जीत आरसीबी ने हासिल की है, तो 11 में दिल्ली ने जीत प्राप्त की है जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है।
संभावित एकादश
RCB
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन।
DC
पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
पिच और मौसम की जानकारी
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन का छठा मुकाबला आयोजित होगा। आरसीबी ने अभी तक इस सीजन में इस मैदान पर 5 में से 3 में हार का सामना किया है जबकि 2 में जीत हासिल की है। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता हैं, जहाँ 200 के करीब तक स्कोर पहुँच जाता है। मौसम की बात करें तो 28-31 डिग्री तक तापमान देखने को मिलेगा। बारिश होने की सम्भावना जरुर है लेकिन मुकाबले में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।