आईपीएल 2024 का दसवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। क्यूरेटर के साथ एक संक्षिप्त बातचीत हुई और स्पिन की उम्मीद है। (मनोबल) यह शानदार है, हर कोई जोश में है। हमें उसी गति को आगे बढ़ाना है। वर्तमान में रहना महत्वपूर्ण है। मेरी भूमिका एक एंकर की भूमिका निभाने की है। घातक गेंदबाजी लाइन-अप का होना हमेशा अच्छा होता है। वर्तमान में रहना जरूरी है। हमें यह देखना होगा कि हम शुरुआत का फायदा उठायें। श्रेयस ने बताया कि टीम में अनुकूल रॉय आये हैं। वहीं, आज के मुकाबले में नितीश राणा नहीं खेल रहे हैं।
वहीं, आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि हम भी लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते। यह ताज़ा विकेट है, अच्छा विकेट दिखता है, आपको देखना होगा कि यह पहली पारी में कैसा खेलता है। सीज़न की शुरुआत में जीतना महत्वपूर्ण है। सभी महान क्रिकेटरों में परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की क्षमता होती है। हमें समर्थन और माहौल पसंद है। आरसीबी की टीम में कोई बदलाव नहीं है।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क
गौरतलब हो कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अभी तक 32 मैच खेले गये हैं, जिसमें केकेआर ने 18 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि आरसीबी ने 14 मुकाबले अपने नाम किये हैं। आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 2 मैच खेले गये थे और दोनों मैच केकेआर ने जीते थे।