IPL 2024 के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs PBKS) ने सीजन की पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 176/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में 178/6 का स्कोर बनाया। आरसीबी की जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा और उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये। वहीं, दिनेश कार्तिक ने आखिरी में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच को खत्म करने का काम किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को तीसरे ही ओवर में 17 के स्कोर पर पहला झटका लगा। तेजी से रन बनाने के प्रयास में जॉनी बेयरस्टो 6 गेंदों में 8 रन बनाकर कैच आउट हुए। यहाँ से कप्तान शिखर धवन को प्रभसिमरन सिंह का साथ मिला। इन दोनों ने 38 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 72 तक पहुंचा। प्रभसिमरन ने 17 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली लेकिन नौवें ओवर में पवेलियन लौट गए।
यहाँ से शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने 26 रनों की साझेदारी की। लिविंगस्टोन 13 गेंदों में 17 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हुए, जबकि अगले ओवर में धवन भी 45 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सैम करन और जितेश शर्मा ने अच्छी साझेदारी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े। करन ने 23 रन बनाये और 150 के स्कोर पर 18वें ओवर में आउट हुए। वहीं, जितेश भी 27 रन बनाकर 19वें ओवर में चलते बने। आखिरी में शशांक सिंह ने 8 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 176 तक पहुँचाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, क्योंकि कप्तान फाफ डू प्लेसी 7 गेंदों में 3 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में 26 के स्कोर पर चलते गए। कैमरन ग्रीन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए। यहाँ से विराट कोहली और रजत पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़ते हुए स्कोर को 86 तक पहुँचाया। पाटीदार 18 गेंदों में 18 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं, मैक्सवेल (3) भी 13वें ओवर में चलते बने।
गिरते विकेटों के बीच विराट कोहली का बल्ला रन बरसा रहा था और उन्होंने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऐसा लग रहा था कि कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिलेगा लेकिन वह एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 49 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलकर 16वें ओवर में 130 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। अनुज रावत भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से दिनेश कार्तिक (10 गेंद 28*) और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये महिपाल लोमरोर (8 गेंद 17*) ने सातवें विकेट के लिए 18 गेंदों में 48 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को अंतिम ओवर में जीत दिला दी। पंजाब किंग्स की तरफ से कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट लिए।