दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी ने RCB को शर्मनाक हार से बचाया, रिकॉर्ड स्कोर के बाद भी SRH को नहीं मिला फायदा

दिनेश कार्तिक की धुआंधार पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई (Photo Courtesy: BCCI)
दिनेश कार्तिक की धुआंधार पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई (Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024: आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले (RCB vs SRH) में सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हाई स्कोरिंग मैच में 25 रनों से हराया। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 287/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जवाब में बेंगलुरु की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 262/7 का स्कोर बनाया। एसआरएच की यह सीजन में चौथी जीत रही लेकिन उसे नेट रन रेट में ज्यादा फायदा नहीं हुआ और इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के बराबर अंक होने के बावजूद टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर ही है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद को ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई, जिसकी मदद से टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 76 रन बनाये। हेड ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं आठवें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा। पहले विकेट की शतकीय साझेदारी को रीस टॉपली ने तोड़ा और अभिषेक शर्मा 22 गेंदों में 34 रन बनाकर 108 के स्कोर पर आउट हुए।

ट्रैविस हेड का तूफ़ान जारी रहा और उन्होंने 39 गेंदों में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। हेड ने 13वें ओवर में आउट होने से पहले 41 गेंदों में 102 रन बनाये, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। हैदराबाद की टीम ने 12वें ओवर में 150 और 15वें ओवर में 200 रन पूरे किये। हेनरिक क्लासेन ने जबरदस्त अर्धशतक बनाया और 31 गेंदों में 67 रन बनाकर 17वें ओवर में 231 के स्कोर पर आउट हुए। क्लासेन की पारी में 2 चौके और 7 छक्के देखने को मिले।

आखिरी के ओवरों में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राहत नहीं मिली और एडेन मार्करम के साथ अब्दुल समद ने आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड तोड़ा, जो हैदराबाद की टीम ने ही इसी सीजन में बनाया था। समद ने 10 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली। वहीं मार्करम भी 17 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

आरसीबी को मध्यक्रम के फ्लॉप प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा

लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पावरप्ले में ही 79 रन जोड़ दिए। सातवें ओवर में विराट के रूप में टीम को पहला झटका लगा, जो 20 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि, विल जैक्स (7) और रजत पाटीदार (9) फ्लॉप रहे और नौवें ओवर में स्कोर 111/3 हो गया।

फाफ ने धमाकेदार पारी खेली लेकिन वह भी 10वें ओवर में निपट गए। उनके बल्ले से 28 गेंदों में 62 रन आये, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। सौरव चौहान अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 10वें ओवर में वह भी आउट हो गए। मुश्किल में दिख रही आरसीबी को दिनेश कार्तिक का सहारा मिला, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अपनी टीम को शर्मनाक हार से बचाया।

कार्तिक ने 19वें ओवर में आउट होने से पहले 35 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 83 रन बनाये, जिसमें टीम का स्कोर 240 के पार पहुंचा। महिपाल लोमरोर ने 19 और अनुज रावत ने भी नाबाद 25 रनों की पारी खेली। हालाँकि, इन प्रयासों के बावजूद टीम लक्ष्य से दूर रह गई। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now