Riyan Parag: आईपीएल 2024 के 65वें लीग मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं। गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जो कि उनकी टीम के लिए गलत फैसला साबित हुआ। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 144/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें सबसे बड़ा योगदान रियान पराग का रहा।
दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और पंजाब के खिलाफ 34 गेंद में 48 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे। उनके अलावा टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर रियान पराग की जुझारू पारी की जमकर तारीफ हो रही है और फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनको टीम में ना चुने जाने के लिए अफ़सोस जता रहे हैं।
रियान पराग की पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(भगवान जी अगर मेरी जिंदगी में कभी बदलाव आए तो बिल्कुल रियान पराग की जिंदगी की तरह आये।)
(रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के दूसरे विराट कोहली।)
(अच्छा खेले रियान पराग। पंजाब किंग्स के खिलाफ एक कठिन मैच में उन्होंने राजस्थान के लिए 34 गेंद में 48 रन बनाए। भारत के भविष्य की क्रिकेट टीम के स्टार।)
(रियान पराग अपने खेल को दूसरे स्तर पर ले गए हैं। हर मैच में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। भारत का कॉल जल्द ही आएगा।)
(रियान पराग मैदान पर अपनी परिपक्वता, निरंतरता और असाधारण प्रतिभा से लगातार आश्चर्यचकित कर रहे हैं। यह निराशाजनक है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की टीम में नहीं हैं। बहरहाल, उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है और हम क्रिकेट जगत में उनके आगे बढ़ने का उत्सुकता से इंतजार करेंगे।)
(रियान पराग को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल न करके भारत से शायद एक चूक हो गई। ऐसा लगता है कि वह भारत में एकमात्र मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जो बीच के ओवरों में धीमी गेंदबाजी, स्पिनिंग डेक पर स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं, जैसा कि यह पारी दिखा रही है।)
(मुझे एक ही अच्छी खबर सुनने को मिली कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रियान पराग का चयन करना चाहता है। लेकिन बीसीसीआई चयन नहीं कर रहा है और मुझे आशा है कि यदि कोई चोटिल हो गया होता तो कृपया रियान पराग को चुनें, वह इस वर्ष बहुत अच्छे लग रहे हैं।)