Rajasthan Royals vs Punjab Kings: गुवाहाटी में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 144/9 का स्कोर बनाया और पंजाब किंग्स को जीत के लिए 145 का लक्ष्य दिया है। राजस्थान की पारी में ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे और सबसे ज्यादा रन रियान पराग के बल्ले से आये। वहीं, पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर बोल्ड हो गए। डेब्यू मैच खेल रहे टॉम कोहलर कैडमोर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन रन गति भी कामी धीमी रही और टीम शुरूआती छह ओवर में 50 रन भी नहीं बना पाई। दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी का अंत सातवें ओवर में हुआ और सैमसन को सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे नाथन एलिस ने चलता किया। राजस्थान के कप्तान ने 15 गेंद में 18 रन बनाये।
रविचंद्रन अश्विन ने खेली उपयोगी पारी
आठवें ओवर में कैडमोर की पारी का भी अंत हो गया और वह 23 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। बल्लेबाजी में प्रमोट किये गए रविचंद्रन अश्विन ने बढ़िया बल्लेबाजी की और रियान पराग के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 90 के पार पहुँचाया। अश्विन ने 19 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये। उनका विकेट 13वें ओवर में गिरा। हालाँकि, ध्रुव जुरेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं रोवमैन पॉवेल भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। इम्पैक्ट प्लेयर डोनोवन फरेरा ने सिर्फ 7 रन बनाये।
रियान पराग अर्धशतक से चूके
लगातार गिरते विकेटों के बीच रियान पराग जमे हुए थे और उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेले। लग रहा था कि उनके बल्ले से एक और अर्धशतकीय पारी आएगी लेकिन वह अंतिम ओवर में आउट हो गए। पराग ने 34 गेंद में छह चौके की मदद से 48 रन की पारी खेली। वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 12 और आवेश खान ने नाबाद 3 रन बनाये। पंजाब किंग्स की तरफ से सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए।