Sanju Samson on Rajasthan Royals Defeat : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि उन्होंने अपने विवादास्पद कैच को लेकर कोई बयान नहीं दिया। सैमसन ने कहा कि इस टार्गेट को हासिल किया जा सकता था लेकिन हम नहीं कर पाए। क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के दौरान संजू सैमसन के विकेट को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। मुकेश कुमार की गेंद पर शाई होप ने संजू सैमसन का बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ा। रीप्ले में देखने पर ऐसा लग रहा था कि जैसे शाई होप का पैर बाउंड्री लाइन को टच कर गया है। हालांकि थर्ड अंपायर ने सैमसन को आउट करार दे दिया और इसके बाद सैमसन ने अंपायरों से बहस भी की।
संजू सैमसन ने टीम की हार को लेकर दी प्रतिक्रिया
संजू सैमसन ने इस मैच में 46 गेंदों में 86 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। हालांकि उनके आउट होते ही मैच का पासा पलट गया। उन्होंने मैच के बाद अपने विवादित कैच को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सैमसन ने कहा,
मेरे हिसाब से मुकाबला हमारे हाथ में था। हमें 11-13 रन प्रति ओवर बनाने थे और इसे बनाया जा सकता था लेकिन आईपीएल में ऐसी चीजें होती रहती हैं। हमने 10 रन अतिरिक्त बनवा दिए। अगर हमने कुछ बाउंड्री कम दी होती तो फिर स्थिति बेहतर हो सकती थी। हम तीन मैच हार चुके हैं लेकिन ये तीनों ही मुकाबले काफी करीबी रहे हैं, इसका मतलब ये कि हम अच्छा खेल दिखा रहे हैं। हमें बेहतरीन तरीके से वापसी करनी होगी।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। दिल्ली में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी।