Hardik Pandya: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी, जो अभी तक जारी है। पांच बार की चैंपियन टीम के नए कप्तान किसी ना किसी वजह से चर्चा का कारण बने हुए हैं और अब उनके ऊपर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा आईपीएल सीजन में कमेंटरी कर रहे साइमन डूल ने गंभीर आरोप लगाया है। डूल का मानना है कि हार्दिक अपनी चोट को छुपा रहे हैं और इसी वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए पिछले कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं की।
पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हार्दिक पांड्या शुरूआती मुकाबलों के बाद चोटिल हो गए थे और उन्हें शेष टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद, उन्होंने अपनी रिकवरी में काफी मेहनत की लेकिन घरेलू क्रिकेट नहीं खेला। उन्होंने मुंबई के डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट से मैदान में वापसी की और फिर आईपीएल 2024 में नजर आये।
ऑलराउंडर खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के लिए पहले ही मैच में गेंदबाजी की शुरुआत की और उस मुकाबले में तीन ओवर डाले। इसके बाद, अगले मैच में चार ओवर की गेंदबाजी की लेकिन राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक भी ओवर नहीं डाला। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी हार्दिक सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी करते नजर आये।
हार्दिक पांड्या ने लगातार नहीं की है गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने आईपीएल 2024 में अपनी टीम की पहली जीत के बाद कहा था कि सब कुछ ठीक रहा था, इसी वजह से उन्हें गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं महसूस हुई। हालाँकि, अब साइमन डूल ने हार्दिक पर गेंदबाजी ना करने को लेकर निशाना साधा है।
क्रिकबज पर साइमन डूल ने चर्चा के दौरान कहा कि हार्दिक पांड्या को किसी तरह की चोट लगी है लेकिन खुलासा नहीं कर रहे हैं। डूल ने कहा,
"आपने पहले मैच में गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए एक बयान देने की कोशिश की, और अचानक अब आपको आवश्यकता नहीं महसूस होती। वह चोटिल है। मैं आपको बता रहा हूं कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है। वह इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। लेकिन निश्चित रूप से उनके साथ कुछ गड़बड़ है। ऐसा मेरा पक्के तौर पर मानना है।"