Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Final: चेन्नई में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले खेलते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की फ्लॉप बल्लेबाजी देखने को मिली और पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई, जो फाइनल में किसी भी टीम द्वारा सबसे कम टोटल भी है। हैदराबाद को शुरुआत में ही बड़े झटके लगे और फिर टीम उबर ही नहीं पाई। कोलकाता को जीत के लिए अब 114 रन चाहिए और उन्होंने मौजूदा सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी मैच जीते हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत बड़ी ख़राब रही और पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अभिषेक सिर्फ 2 रन बना पाए और स्टार्क की एक जबरदस्त गेंद पर बोल्ड हुए। अगले ओवर में ट्रैविस हेड भी चलते बने, जो एक बार फिर अपना खाता नहीं खोल पाए। पिछले मैच में अपनी टीम के लिए तेजतर्रार पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी का बल्ला भी खामोश रहा और वह 13 गेंद में 9 रन बनाकर स्टार्क का दूसरा शिकार बने। इस तरह कोलकाता की टीम ने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 40 रन बनाए।
कोलकाता के गेंदबाजों के आगे हैदराबाद के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा जारी
हैदराबाद को सातवें ओवर में चौथा झटका लगा और 47 के स्कोर पर नितीश कुमार रेड्डी भी 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए। एडेन मार्करम ने कुछ देर संघर्ष जरूर किया लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उनके बल्ले से 23 गेंद में 20 रन आए। शाहबाज अहमद 8 और इम्पैक्ट प्लेयर अब्दुल समद 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहाँ से उम्मीद थी कि क्रीज पर मौजूद हेनरिक क्लासेन (16) जरूर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाएंगे लेकिन वह भी 15वें ओवर में 90 के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में चलते बने।
कप्तान पैट कमिंस ने बल्ले से कुछ अच्छे शॉट खेले और सनराइज़र्स हैदराबाद ने 17वें ओवर में 100 रन पूरे किए। हालाँकि, 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कमिंस भी चलते बने और हैदराबाद की पारी 113 पर समाप्त हो गई। कमिंस के बल्ले से 19 गेंद में 24 रन आए। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को 2-2 सफलताएं मिली।