SRH vs RR Qualifier 2 Rule : आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो फाइनल में जगह बना लेगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। हालांकि एक ऐसा नियम भी है जो अगर लागू हुआ तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद बिना मुकाबला खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी और राजस्थान रॉयल्स बाहर हो जाएगी।
आईपीएल 2024 में फाइनल की एक टीम तय हो गई है, जबकि दूसरी टीम का फैसला अभी नहीं हो पाया है। आईपीएल फाइनल की दूसरी टीम का फैसला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालीफायर मैच में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अभी भी उनके पास फाइनल में जाने का मौका है। इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराना होगा।
बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर होगा SRH को फायदा
हालांकि एक नियम ऐसा भी है, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद बिना मैच खेले आईपीएल फाइनल में जा सकती है। अगर लगातार बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो जाता है तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में चली जाएगी। दरअसल आईपीएल के फाइनल मैच के लिए तो रिजर्व डे है लेकिन प्लेऑफ के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। यानि कि जिस दिन मैच निर्धारित है, उसी दिन उसे पूरा करना होगा और अगर नहीं हो पाया तो उसे रद्द घोषित कर दिया जाएगा।
नियमों के मुताबिक, अगर बारिश की वजह से मैच डिले होता है तो इसे पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा 2 घंटे दिए जाएंगे। इसके अलावा अंपायर कम से कम 5 ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे। अगर 5 ओवरों का मैच भी नहीं हो पाता है तो फिर सुपर ओवर होगा और अगर लगातार बारिश की वजह से सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जो भी टीम प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर है वो आगे चली जाएगी। इसका मतलब ये है कि अगर बारिश की वजह से दूसरा क्वालीफायर मैच रद्द होता है तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वो प्वॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स से आगे थे।