SRH vs RR: ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद के टॉप ऑर्डर पर बरपाया कहर, क्लासेन का शानदार पचासा, राजस्थान को मिला 176 का लक्ष्य

ट्रेंट बोल्ट की दमदार गेंदबाजी के बाद हेनरिक क्लासेन ने अच्छी पारी खेली (Photos: BCCI)
ट्रेंट बोल्ट की दमदार गेंदबाजी के बाद हेनरिक क्लासेन ने अच्छी पारी खेली (Photos: BCCI)

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 के क्वालीफ़ायर 2 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 175/9 का स्कोर बनाया और राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत के लिए 176 का लक्ष्य दिया है। हैदराबाद का टॉप ऑर्डर ट्रेंट बोल्ट के आगे फ्लॉप रहा लेकिन फिर हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। हालाँकि, बीच के ओवरों में आवेश खान ने निरंतर विकेट लिए, जिसकी वजह से एसआरएच कुछ रन कम बना पाई।

सनराइज़र्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर में ट्रेंट बोल्ट ने लगाई सेंध

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद ख़राब रही और टीम ने पहले 5 ओवर में ही अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। ये सभी सफलताएं ट्रेंट बोल्ट ने हासिल की, जो मौजूदा सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

बोल्ट ने पारी के पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा (12) को चलता किया, जो पुल शॉट खेलने के प्रयास में एक आसान सा कैच कवर के फील्डर को दे बैठे। राहुल त्रिपाठी ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन 15 गेंद में 37 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने। त्रिपाठी की पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं, कई मैचों के बाद वापसी करने वाले एडेन मार्करम सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

बीच के ओवरों में पारी लड़खड़ाई

ट्रैविस हेड एक छोर से रन बना रहे थे और हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 30 गेंद में 42 रन जोड़कर स्कोर को 100 के करीब ले गए। इस साझेदारी को संदीप शर्मा ने तोड़ा और हेड 28 गेंद में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नितीश कुमार रेड्डी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, अब्दुल समद ने भी निराश किया और गोल्डन डक बनाकर चलते बने। इस तरह स्कोर 14 ओवर में 120/6 हो गया।

हेनरिक क्लासेन की पारी से स्कोर 150 के पार पहुंचा

सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी को हेनरिक क्लासेन का सहारा मिला, जिन्होंने 34 गेंद में चार छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। उन्होंने सातवें विकेट के लिए इम्पैक्ट प्लेयर शाहबाज अहमद (18) के साथ 43 रन की साझेदारी की, जिसकी वजह से हैदराबाद ने 17वें ओवर में 150 रन पूरे किये। हालाँकि, 19वें ओवर में क्लासेन आउट हो गए। शाहबाज भी अंतिम ओवर में चलते बने। वहीं, जयदेव उनादकट 5 रन बनाकर 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए, कप्तान पैट कमिंस 5 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं, संदीप शर्मा को 2 सफलताएं हासिल हुईं।

क्वालीफ़ायर 2 के विजेता को मिलेगा फाइनल का टिकट

आपको बता दें कि आज के मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी, उसे 26 मई को चेन्नई में ही होने वाले फाइनल मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा। फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेले जा रहे क्वालीफ़ायर 2 में से कोई एक टीम केकेआर से भिड़ेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications