IPL 2024 : विराट कोहली और सुनील गावस्कर के बीच जमकर हुआ बवाल, दिग्गज बल्लेबाज के बयान को लेकर मचा हंगामा

सुनील गावस्कर और विराट कोहली में छिड़ी जंग
सुनील गावस्कर और विराट कोहली में छिड़ी जंग

Sunil Gavaskar on Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर उनके ऊपर निशाना साधा है। हाल ही में विराट कोहली ने बयान दिया था कि जो लोग स्ट्राइक रेट को लेकर उनके ऊपर सवाल उठा रहे हैं, उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है और वो बाहर की चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। विराट कोहली के इस बयान से सुनील गावस्कर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर की जमकर आलोचना की है। गावस्कर के मुताबिक अगर विराट कोहली को बाहरी लोगों के बयान से फर्क नहीं पड़ता है तो फिर उन्होंने इसका जवाब क्यों दिया।

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि उनका स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं है और वो मॉर्डन डे क्रिकेट के हिसाब से धीमा खेलते हैं। कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद इसको लेकर बयान दिया था। उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा था,

सभी लोग जो स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हैं कि मैं स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेल रहा हूं। उनको मैं बता दूं कि मेरे लिए मैच जीतना ज्यादा अहम है। आपने इसे लगातार किया है, आपने अपनी टीमों के लिए गेम जीते हैं। मुझे पूरा यकीन नहीं है कि अगर आप खुद उस स्थिति में नहीं हैं, तो बॉक्स में बैठकर गेम के बारे में बात करें।

हम किसी एजेंडे के तहत बात नहीं करते हैं - सुनील गावस्कर

वहीं गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच मैच से पहले सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के इस बयान की काफी आलोचना की। उन्होंने कहा,

विराट कोहली कहते हैं कि उन्हें बाहर के लोगों के बयान से फर्क नहीं पड़ता है तो फिर वो इसका जवाब क्यों देते हैं। हम सबने ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है और हमारा कोई एजेंडा नहीं है। हम वही बात करते हैं जो देखते हैं। हमारी कोई अपनी पसंद-नापसंद नहीं है। अगर पसंद-नापसंद होती भी है तो हम वास्तव में वही बोलते हैं जो हो रहा है। वो सभी कमेंटेटर्स के नॉलेज पर सवाल उठा रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications