IPL 2024: सुनील नारेन ने 500 T20 मैचों की उपलब्धि को लेकर कही खास बात, RCB के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी का भी खोला राज

(Photo Courtesy: IPL)
(Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 का दसवां मुकाबला (RCB vs KKR) वेस्टइंडीज के दिग्गज सुनील नारेन (Sunil Narine) के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि यह उनके करियर का 500वां T20 मैच था। नारेन ने अपने खास मुकाबले में गेंदबाजी से ज्यादा कमाल नहीं दिखाया लेकिन बल्लेबाजी में तूफानी पारी खेलकर इसे यादगार बना दिया। केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नारेन ने 22 गेंदों में 47 रन बनाये, जिसमें दो चौके और पांच छक्के भी शामिल रहे। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी हासिल किया था। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

सुनील नारेन दुनिया में चौथे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने 500 या उससे अधिक T20 मुकाबले खेले हैं। नारेन से पहले किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और शोएब मालिक ऐसा कर चुके हैं। पोलार्ड सबसे ज्यादा T20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने 660 मुकाबले खेले हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर 573 मुकाबलों के साथ ब्रावो मौजूद हैं, जबकि तीसरे स्थान पर शोएब मलिक हैं, जिनके नाम 542 T20 मुकाबले दर्ज हैं।

प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान, सुनील नारेन ने अपनी 500 T20 मैचों की उपलब्धि और तूफानी बल्लेबाजी को लेकर कहा, "यह एक अच्छा माइलस्टोन है। उम्मीद हैं कि अभी 500 और आने बाकी हैं। यह सिर्फ आत्मविश्वास के बारे में है और समर्थन करने वाला सपोर्ट स्टाफ भी है। कुछ कड़ी मेहनत भी, जो काम आ रही है।"

सुनील नारेन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान चार ओवर में 40 रन दिए। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने पावरप्ले का अंतिम ओवर डाला, जिसमें उनके खिलाफ कुछ बड़े हिट भी लगे। नारेन ने पावरप्ले में गेंदबाजी को सबसे मुश्किल बताया और कहा, "पावरप्ले हमेशा गेंदबाजी करने के लिए सबसे कठिन ओवर होता है इसलिए आपको यह भूलना होगा। जब आप बाद में वापस आते हैं, तो आपको फायदा उठाना होता है और चीजों को वापस खींचना होता है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now