Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans, 66th Match Preview: गुरूवार, 16 मई को आईपीएल (IPL 2024) का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा। प्लेऑफ के नजरिये से यह मुकाबला सनराइजर्स के लिए काफी अहम है। गुजरात के खिलाफ मिली जीत के साथ मेजबान टीम अंतिम चार में जगह बना लेगी जबकि गुजरात टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि अपने आखिरी लीग स्टेज में टाइटन्स लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले गए, जिसमें 3 में गुजरात ने जीत हासिल की है तो केवल 1 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा है। राजीव गाँधी अंतर राष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत होगी। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला जा चुका है जिसे शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात ने जीता था। टाइटन्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी थी।
संभावित एकादश
GT
शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शाहरुख़ खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कार्तिक त्यागी, उमेश यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद।
SRH
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट।
पिच और मौसम की जानकारी
हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार साबित हुई है। मौजूदा सीजन में 5 मुकाबले हुए हैं। पहले मैच में 500 से ज्यादा रन बने थे, जबकि बाकी 3 मुकाबलों में भी बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। पिछले मुकाबले में मेजबान टीम ने 166 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में प्राप्त कर लिया था। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा। मौसम की बात करें तो मुकाबला शुरू होने से पहले काफी गर्मी पड़ेगी लेकिन मैच के दौरान बारिश के आसार नहीं दिखाई दे रहे है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।