Delhi Capitals Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी खत्म नहीं हुई हैं। दिल्ली की टीम भले ही अपने सारे लीग स्टेज के मैच खेल चुकी है और उनके 14 ही प्वॉइंट हैं लेकिन दूसरी टीमों के सहारे वो अंतिम-4 में जा सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जाने के लिए गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स जैसी टीमों का सहारा लेना होगा। हालांकि ये समीकरण काफी मुश्किल दिख रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स की प्वॉइंट्स टेबल में स्थिति
अगर बात की जाए तो दिल्ली की टीम इस वक्त अंक तालिका में 5वें पायदान पर है। टीम ने अपने लीग स्टेज के सारे मैच खेल लिए हैं और उन्होंने 7 मैच जीते और 7 मैच हारे। हालांकि दिक्कत की बात ये है कि टीम का नेट रन रेट माइनस में है। इसी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बावजूद टीम का प्लेऑफ में जाना तय नहीं है।
दिल्ली को SRH के बड़ी हार की करनी होगी दुआ
दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो फिर यही उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों ही मुकाबले 100 रन के अंतर से हार जाए। सनराइजर्स की टीम अगर बाहर हुई, तभी दिल्ली कैपिटल्स के चांस बन सकते हैं। सनराइजर्स को अपने अगले दो मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के साथ खेलने हैं और ऐसे में दिल्ली यही चाहेगी कि इन दोनों ही मैचों में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स हैदराबाद को करीब 100-100 रन के अंतर से हराएं। इसके बाद ही दिल्ली का नेट रन रेट सनराइजर्स से ऊपर जा पाएगा। हालांकि जिस तरह की फॉर्म में हैदराबाद की टीम इस वक्त है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ऐसा होना काफी मुश्किल है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आरसीबी के खिलाफ मुकाबला हार गई थी। कप्तान ऋषभ पंत बैन की वजह से उस मैच में नहीं खेल पाए थे और टीम को मैच गंवाना पड़ा था। उस हार से टीम को बड़ा झटका लगा है। अगर दिल्ली की टीम आरसीबी के खिलाफ जीत जाती तो फिर वो काफी बेहतर पोजिशन में होते। अब उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।