SRH vs RR: आईपीएल 2024 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइज़र्स हैदराबाद ने 1 रन से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 201/3 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान की टीम पूरे ओवर खेलकर 200/7 का ही स्कोर बना पाई। भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और 13 रनों का बचाव करते हुए अपनी टीम को करीबी जीत दिलाई।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पावरप्ले के दौरान यह सही साबित नहीं हुआ। अभिषेक शर्मा 10 गेंदों में 12 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हुए। वहीं, अनमोलप्रीत सिंह 5 रन बनाकर छठे ओवर में 35 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से पारी को आगे बढ़ाने का काम ट्रैविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी की जोड़ी ने किया। हैदराबाद की टीम ने 13वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। वहीं, हेड ने 39 गेंदों में अर्धशतक जमाया। तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी को आवेश खान ने तोड़ा और हेड 44 गेंदों में 58 रन बनाकर 15वें ओवर में 131 के स्कोर पर आउट हुए।
ट्रैविस हेड के विकेट के बाद, नितीश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभाला और 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। अपने अर्धशतक के बाद, नितीश ने ज्यादा आक्रामकता दिखाई और उन्हें हेनरिक क्लासेन का साथ मिला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 32 गेंदों में 70 रनों की अविजित साझेदारी की और स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। नितीश ने 42 गेंदों में तीन चौके और आठ छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाये। वहीं, क्लासेन के बल्ले से 19 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी आई, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही और पहले ही ओवर में दो बड़े झटके लगे। जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन अपना-अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इन दोनों के विकेट से राजस्थान की पारी काफी मुश्किल में लग रही थी लेकिन यहाँ से यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली एवं दोनों ने शतकीय साझेदारी की। तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी का अंत 14वें ओवर में हुआ और जायसवाल अपना अर्धशतक बनाकर 40 गेंदों में 67 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
रियान पराग ने भी अर्धशतक जमाया और वह 49 गेंदों में 77 रन बनाकर 16वें ओवर में 159 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। शिमरोन हेटमायर ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन वह भी 9 गेंदों में 13 रन बनाकर 18वें ओवर में 181 के स्कोर पर आउट हो गए। ध्रुव जुरेल का बल्ला भी नहीं चला और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सिर्फ 1 रन बनाकर 19वें ओवर में चलते बने। इस ओवर में सिर्फ 7 रन आये और मामला आखिरी ओवर में पहुंच गया जिसमें राजस्थान को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी।
पहली पांच गेंदों में 11 रन आ गए लेकिन अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल को एलबीडबल्यू आउट कर दिया और अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।