IPL 2024, SRH vs RCB: 41वें मैच का प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग XI, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

फाफ डू प्लेसी और पैट कमिंस (Photo Credit: BCCI)
फाफ डू प्लेसी और पैट कमिंस (Photo Credit: BCCI)

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bengaluru, 41st Match Preview: आईपीएल 2024 में गुरुवार, 25 अप्रैल को सीजन का 41वां मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। एसआरएच और आरसीबी के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। अंक तालिका में हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु की टीम सबसे नीचे है।

सनराइज़र्स हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में अभी तक अपने 7 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उसके 10 अंक हैं। इस टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी रही है, जिसने विरोधी टीम के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी होने का काम किया है। इसी वजह से टीम 17वें सीजन में तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है। दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप साबित हुई है। टीम ने अभी तक 8 में से सिर्फ 1 मुकाबले में जीत दर्ज की है और आज भी हार मिली तो फिर वह प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। हैदराबाद की टीम ने 13-10 की बढ़त बना रखी है, जबकि एक मुकाबला रद्द हुआ था। आईपीएल 2024 में यह इन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। पिछली बार पैट कमिंस की टीम ने लीग इतिहास का सबसे बड़ा टोटल का रिकॉर्ड बनाया था और आरसीबी को 25 रनों से मात दी थी।

आईपीएल 2024 के 41वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

सनराइज़र्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

पिच और मौसम की जानकारी

हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार साबित हुई है। मौजूदा सीजन में दो मुकाबले हुए हैं। पहले मैच में 500 से ज्यादा रन बने थे, जबकि दूसरे मुकाबले में भी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कोई खास परेशानी नहीं हुई थी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा। मौसम पूरी तरह से साफ़ रहेगा और काफी ज्यादा गर्मी देखने को मिलेगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links