SRH vs RCB: हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2024 के 41वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 35 रनों से हराते हुए सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 206/7 का स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद की टीम पूरे ओवर खेलकर 171/8 का ही स्कोर बना पाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दिलाने का काम किया। इन दोनों ने 48 रन जोड़े लेकिन चौथे ओवर में साझेदारी का अंत हुआ और फाफ 12 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। विल जैक्स भी खास कमाल नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए। तेज शुरुआत के बाद कोहली धीमे पड़ गए लेकिन उनका साथ देने आये रजत पाटीदार ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी की। इस दौरान पाटीदार ने 17 गेंदों में आरसीबी के लिए आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया और 20 गेंदों में 50 रन बनाकर 13वें ओवर में 130 के स्कोर पर आउट हुए।
विराट कोहली ने 37 गेंदों में अर्धशतक जमाया लेकिन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए और 43 गेंदों में 51 रन बनाकर 15वें ओवर में 140 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। अपनी पारी के दौरान कोहली ने पावरप्ले के बाद एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। आखिरी में कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाये। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 11 और स्वप्निल सिंह ने 12 रनों का योगदान दिया। इस तरह बेंगलुरु की टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा तीन और टी नटराजन ने दो विकेट लिए।
सनराइज़र्स हैदराबाद के प्रमुख बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत ख़राब रही और इम्पैक्ट प्लेयर ट्रैविस हेड पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर चलते बने। उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने कुछ जबरदस्त शॉट खेले लेकिन तेजी से रन बनाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। उनके बल्ले से 13 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन आये। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और स्कोर 37/2 से 85/6 हो गया। इस दौरान एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे और 7-7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कप्तान पैट कमिंस ने आकर कुछ बड़े शॉट खेले और 15 गेंदों में 31 रन बनाकर 14वें ओवर में 124 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 13 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली। हैदराबाद की टीम ने 18वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार किया लेकिन टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। शाहबाज अहमद 37 गेंदों में 40 और जयदेव उनादकट 10 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन को दो-दो विकेट मिले।