IPL 2024: सनराइज़र्स हैदराबाद ने भारतीय खिलाड़ी को किया ड्रॉप, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस

फाफ डू प्लेसी और पैट कमिंस (Photo Credit: BCCI)
फाफ डू प्लेसी और पैट कमिंस (Photo Credit: BCCI)

SRH vs RCB: आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम निश्चित रूप से महसूस करते हैं कि देश भर में यात्रा करने के बावजूद हमारे लिए समर्थन अभी भी है। ऐसा लगता है कि हमारे प्रशंसक हर जगह मौजूद हैं, जहां हम जा रहे हैं। वे बहुत अच्छा खेल रहे हैं। ये लड़के क्रिकेट का एक अद्भुत ब्रांड खेल रहे हैं। हम बोर्ड पर रन बनाने की कोशिश करेंगे और उन पर स्कोरकार्ड का दबाव बनाएंगे। हमने पिछले मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने पिछले दो मैचों में वास्तव में कड़ी मेहनत की। मुझे वास्तव में टीम पर गर्व है।आरसीबी ने अपने पिछले मैच की टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह बहुत बढ़िया रहा, यहां वापस आकर अच्छा लगा। यह मेरा यहाँ पहला वर्ष है। जितने लोग नारंगी रंग पहनते हैं, ऐसा लगता है कि यह एक अच्छी जगह है। हम उसी तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं। हमें गेंदबाजी पक्ष के रूप में तेजी से सामंजस्य बिठाना होगा।वॉशिंगटन सुंदर की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया है।

आईपीएल 2024 के 41वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

सनराइज़र्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

गौरतलब हो कि दोनों टीमों के बीच यह सीजन में दूसरी बार भिड़ंत है। इनके बीच 5 अप्रैल को बैंगलोर में मैच खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड स्कोर वाले मुकाबले में आरसीबी को 25 रन से हराया था। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाये थे और लीग इतिहास का सबसे बड़ा टोटल अपने नाम किया था। ऐसे में देखना होगा कि इस बार आरसीबी कैसे पलटवार करती है।

Quick Links