Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस में बरकरार हैं। इस मुकाबले के विजेता को प्लेऑफ में खेलने का मौका मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जायेगा।
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा समय में 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है। वहीं, आरसीबी 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। सीएसके अगर इस मुकाबले को जीत लेती है और अगर अंतर कम भी होता है तो भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेगी। वहीं, बारिश की वजह से मैच रद्द होने या फिर कम अंतर से जीतने पर आरसीबी बाहर हो जाएगी।
आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए इस मुकाबले को कुछ समीकरणों के तहत जीतना होगा, जिसकी वजह से उसका नेट रन रेट सीएसके से बेहतर हो पायेगा। मौजूदा सीजन के लीग चरण की शुरुआत में जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, तो चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से मात दी थी।
फैंस टूर्नामेंट के इस अहम मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स के जरिये अपने रिएक्शंस दे रहे हैं।
RCB vs CSK मैच को लेकर आये मजेदार मीम्स पर एक नजर:
मैच जितना लंबा होगा, आरसीबी के लिए उतनी ही बेहतर संभावनाएं होंगी - आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस मुकाबले को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मैच जितना लंबा होगा, आरसीबी के लिए उतनी ही बेहतर संभावनाएं होंगी। चोपड़ा ने कहा, '18 मई को विराट कोहली ने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक सहित काफी रन बनाए हैं। उनकी जर्सी का नंबर 18 है। यह एक धमाकेदार मैच होने वाला है। हालांकि, बारिश की संभावना है। मैच जितना लंबा होगा, आरसीबी के लिए उतनी ही बेहतर संभावनाएं होंगी। मैच जितना छोटा होगा, क्वालिफिकेशन उतना ही मुश्किल होता जाएगा।'