Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था, जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया। अहमदाबाद में होने वाला ये मैच बिना टॉस के रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक आया। इसी के साथ गुजरात टाइटंस की टीम 17वें सीजन की प्लेऑफ रेस से बाहर होने वाले तीसरी टीम भी बन गई।
हालाँकि, अभी शुभमन गिल की टीम को अपना अंतिम लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलना है, लेकिन उसे जीतकर जीटी अंक तालिका में सिर्फ अपनी पोजीशन बेहतर कर पायेगी। पिछले दो सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात की टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। अपने डेब्यू सीजन में गुजरात की टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रही थी। वहीं, 16वें सीजन में जीटी उपविजेता रही थी। हालाँकि, इस बार टीम का प्रदर्शन उतना निरंतर नहीं रहा और अब बारिश की भेंट चढ़े मुकाबले के चलते गुजरात की टीम का प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का सपना भी टूट गया।
मैच के रद्द होने और गुजरात के प्लेऑफ से बाहर होने को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं।
गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ से बाहर होने को लेकर आये मीम्स पर एक नजर:
(गिल की खराब कप्तानी के कारण गुजरात टाइटंस अब आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।)
(अच्छा हुआ पहले ही बाहर हो गई फाइनल में आगे जाकर बाहर होते तो बहुत बुरा लगता।)
(पिछले आईपीएल के फाइनल में भी इसी स्टेडियम के वजह से मैच हारे थे और आज भी इसी मैदान से हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।)
(गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है।)
गौरतलब हो कि मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस ने अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेले मैच से की थी, जिसमें जीटी ने 6 रन से जीत हासिल की थी। इसके बाद टूर्नामेंट के पहले चरण में टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।
दूसरे चरण में टीम अभी तक 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल कर पाई, जबकि एक मैच रद्द हो गया है। इसी वजह से गुजरात प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से इस बार चूक गई, जिससे उसके फैंस निराश हैं।