IPL 2024: RCB की जबरदस्त जीत के बाद जमकर आई Memes की बाढ़, फैंस ने उड़ाया गुजरात टाइटंस का मजाक

आरसीबी ने बल्ले से मचाया तूफान (Photo Courtesy: Twitter)
आरसीबी ने बल्ले से मचाया तूफान (Photo Courtesy: Twitter)

Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 45वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) को 9 विकेट से मात दी। मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 ओवर में 201 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। आरसीबी की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 44 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली के अलावा विल जैक्स (Will Jacks) ने भी बल्ले से नाबाद तूफानी शतक बनाया।

Ad

आरसीबी के युवा खिलाड़ी ने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेली। जैक्स की पारी देख हर कोई हैरान रह गया। जैक्स ने जमकर बड़े शॉट खेले और मैदान के हर तरफ छक्के लगाए। जैक्स की बल्लेबाजी देख नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली भी काफी खुश नजर आए। वहीं स्टेडियम में मौजूद फैंस ने भी जैक्स की बल्लेबाजी का जमकर लुत्फ उठाया।

आरसीबी की जोरदार जीत के बाद, सोशल मीडिया पर फैंस ने गुजरात टाइटंस को जमकर ट्रोल किया।

फैंस ने जमकर किया गुजरात टाइटंस को ट्रोल

Ad

(गुजरात में किंग कोहली और विल जैक्स।)

Ad

(विल जैक्स और कोहली जी।)

Ad

(नेहरा जी नारियल पानी मांगते हुए। जीटी मैनेजमेंट।)

Ad

(कोहली विल जैक्स के छक्के देख खुश होते हुए।)

Ad

(दूसरी पारी का नजारा।)

Ad

(मारो हमको मारो हमको जिंदा मत छोड़ो सालो।)

Ad

(आरसीबी जीत गई अब सनराइजर्स हैदराबाद की बारी।)

Ad

(आरसीबी के फैंस विराट कोहली और विल जैक्स की पारी के बाद)

Ad

(पागल बना दिया 6 मार-मार के।)

Ad

(गुजरात टाइटंस के गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों को बोलते हुए हमें बचा लो।)

Ad

(एबी डीविलियर्स से टिप्स लेकर आया था, क्या किया कूट दिया।)

Ad

(किंग कोहली और विल जैक्स ने क्या कमाल की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी पारी वाकई में अविश्वसनीय थी। आरसीबी की जीत बनती थी।)

Ad

(जैक्स ने 41 गेंदों में 100 रन बनाया वो भी 10 छक्कों की बदौलत, कोहली 40 गेंदों में 70 रन। आज कोहली और जैक्स की पारी शानदार रही।)

(ये ऑस्ट्रेलियाई के बाद इंग्लिश खिलाड़ी भी धीरे-धीरे फॉर्म में आ रहे हैं।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications