IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खिलाफ कहर बरपाने वाले ट्रेंट बोल्ट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, रोहित शर्मा के विकेट को लेकर कही खास बात

ट्रेंट बोल्ट (Photo Courtesy: IPL)
ट्रेंट बोल्ट (Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 के 14वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs RR) को 6 विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स की जीत में गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने मुंबई के बल्लेबाजी लाइन-अप को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई। एमआई के बल्लेबाजों को शुरूआती झटके देने का काम अनुभवी ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने किया, जिन्हें मुकाबले में 22 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर जब मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की शुरुआत हुई, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उसका हाल इस तरह का होने वाला है। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा को फंसाया, जो विकेटों के पीछे लपके गए और पहली ही गेंद का सामना करने पर आउट हो गये। वहीं, अगली ही गेंद पर नमन धीर को एलबीडबल्यू आउट किया। अपने दूसरे ओवर में बोल्ट ने डेवाल्ड ब्रेविस को गोल्डन डक पर पवेलियन लौटाया। इस तरह शुरूआती ओवरों में ही उन्होंने एमआई की पारी झकझोर दिया, जिससे टीम उबर नहीं पाई।

प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड लेने के बाद, ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में विकेट लेने को लेकर कहा, "कभी यह नहीं कहा कि प्रारूप में यह निश्चितता है, लेकिन विकेट हासिल करना अच्छा था। हमने शुरू में दबाव बनाया, कुछ विकेट मिले और खुशी है कि परिणाम हमारे पक्ष में रहा।"

बाएं हाथ के गेंदबाज ने आगे रोहित शर्मा के विकेट पर भी बात की और कहा, "मैं उनके खिलाफ काफी खेला हूं और यह सिर्फ कुछ अलग करने की बात है। हमेशा काम नहीं करता, लेकिन जब ऐसा होता है तो ख़ुशी मिलती है।"

बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स के अपने साथी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और अन्य गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "नांद्रे एक शानदार खोज रहे हैं, काफी सारे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की तरह ही दिल खोलकर गेंदबाजी करते हैं। सैंडी अच्छा कर रहे हैं, हालांकि वह आज नहीं खेल पाए। ऐश और चहल ने भी योगदान दिया है। इस गेंदबाजी इकाई का हिस्सा बनना अच्छा है।"

Quick Links