PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में आईपीएल 2024 का बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। पंजाब की टीम जीत के काफी करीब आ गई थी, लेकिन अंत में 5 बार की चैंपियन टीम ने इस मुकाबले को जीतते हुए दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली, तो तिलक वर्मा और रोहित शर्मा ने भी अहम योगदान दिया। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार स्पेल डाला और उनके अलावा गेराल्ड कोट्जी ने भी सही समय पर विकेट हासिल करते हुए टीम को जीत दिलाने में मदद की।पंजाब किंग्स को आशुतोष शर्मा ने जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस सातवें, पंजाब किंग्स 9वें स्थान पर आ गए हैं। रोहित शर्मा ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर आ गए हैं और जसप्रीत बुमराह ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली है। आइए नजर डालते हैं IPL. 2024 के पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज केप और पर्पल केप की लिस्ट पर:IPL 2024 पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर है:1) राजस्थान रॉयल्स - 7 मैचों के बाद 10 अंक2) कोलकाता नाइट राइडर्स - 6 मैचों के बाद 8 अंक3) चेन्नई सुपर किंग्स - 6 मैचों के बाद 8 अंक4) सनराइजर्स हैदराबाद - 6 मैचों के बाद 8 अंक5) लखनऊ सुपर जायंट्स - 6 मैचों के बाद 6 अंक6) दिल्ली कैपिटल्स - 7 मैचों के बाद 6 अंक7) मुंबई इंडियंस - 7 मैचों के बाद 6 अंक8) गुजरात टाइटंस - 7 मैचों के बाद 6 अंक9) पंजाब किंग्स - 7 मैचों के बाद 4 अंक10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 7 मैचों के बाद 2 अंकIPL 2024 में किन तीन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 7 मैचों के बाद 361 रन2- रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स): 7 मैचों के बाद 318 रन3- रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस): 7 मैचों के बाद 297 रनIPL 2024 में किन तीन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट?1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) - 7 मैचों के बाद 13 विकेट2- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) - 7 मैचों के बाद 12 विकेट3- गेराल्ड कोट्जी (मुंबई इंडियंस) - 7 मैचों के बाद 12 विकेट