रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत बरार से थोड़ा रुककर गेंदबाजी करने के लिए कह रहे हैं।
आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने काफी बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 49 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम भले ही मुकाबला हार गई लेकिन उनके लिए हरप्रीत बरार ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। बरार ने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लिए। चिन्नास्वामी के मैदान में किसी भी स्पिनर का ये दूसरा सबसे इकोनॉमिकल प्रदर्शन है।
विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच दिखा बैंटर
मैच के दौरान हरप्रीत बरार और विराट कोहली के बीच बैंटर भी देखने को मिला। हरप्रीत बरार जल्दी-जल्दी गेंदबाजी कर रहे थे। ऐसे में कोहली ने उनको टोका और कहा 'रुक जा सांस तो लेने दे।' इस पर ग्लेन मैक्सवेल भी हंसने लगे। आप भी देखिए ये वीडियो।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने अपना पहला मैच जीता था लेकिन उन्हें दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं आरसीबी को अपने पहले मैच में हार मिली थी लेकिन दूसरे मैच में बेहतरीन जीत के साथ उन्होंने वापसी की है।