विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी पारी के बावजूद बनाया बड़ा रिकॉर्ड, चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने

वि्राट कोहली ने बड़ा रिक़ॉर्ड अपने नाम दर्ज किया (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली ने बड़ा रिक़ॉर्ड अपने नाम दर्ज किया (Photo Credit - IPLT20)

विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर में इतने रन बना चुके हैं कि हर एक मैच में उतरते ही वो कोई ना कोई रिकॉर्ड बना देते हैं। विराट चाहे छोटी पारी खेलें या लंबी पारी खेलें, उनके नाम कीर्तिमान दर्ज हो ही जाता है। आईपीएल 2024 (IPL) के पहले मैच में सीएसके के खिलाफ भी कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वो अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 के पहले मैच में खामोश ही रहा। वो लंबे समय के बाद मैदान में वापसी कर रहे थे और इसी वजह से उन्होंने काफी संयम के साथ बल्लेबाजी की। कोहली ने 20 गेंद पर 21 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल रहा। हालांकि इस पारी के साथ ही विराट कोहली के आईपीएल में सीएसके के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन हो गए हैं। अब विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 मैचों की 31 पारियों में 37.25 की औसत और 134.96 की स्ट्राइक रेट से 1006 रन बना चुके हैं।

शिखर धवन के बाद ऐसा करने वाले विराट कोहली दूसरे बल्लेबाज बने

इससे पहले शिखर धवन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने अभी तक 1057 रन सीएसके के खिलाफ बनाए हैं। किसी एक टीम के खिलाफ आईपीएल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1105 और केकेआर के खिलाफ 1075 रन बनाए हैं। जबकि रोहित शर्मा भी केकेआर के खिलाफ 1040 रन बना चुके हैं। वहीं विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1030 रन बनाए हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल के पहले मैच में आरसीबी को सीएसके के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने बेंगलुरु को अपने होम ग्राउंड में 6 विकेट से हरा दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now