Virat Kohli on his first meeting with Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसमें उनकी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आज चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। इस मुकाबले से पहले कोहली ने जियो सिनेमा को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने सुरेश रैना से हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। सुरेश रैना इस टूर्नामेंट में हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। जियो सिनेमा पर हुई इस बातचीत के दौरान रैना भी कोहली के साथ मैदान पर मौजूद थे।
इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में सुरेश रैना की वजह से मिला कोहली को ओपनिंग करने का मौका
वीडियो की शुरुआत में शो के प्रेजेंटर ने कोहली से रैना से हुई उनकी पहली मुलाकात के बारे में सवाल पूछा। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने इसके जवाब में कहा, '2008 में हम ऑस्ट्रेलिया में इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट खेल रहे थे। उस टाइम इस टूर्नामेंट की अहमियत इसलिए भी थी, क्योंकि इसमें अपने देश के बेस्ट क्रिकेटर खेलने के लिए आते थे और ये हमारे लिए बहुत जरुरी टूर्नामेंट था। मुझे अभी भी याद है कि इन्होंने (रैना) सुना होगा मेरे बारे में कि ये लड़का ऐसे खेलता है। ये टूर्नामेंट के बीच में आये थे और इनसे पहले एस. बद्रीनाथ हमारी टीम के कप्तान थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब ये आये तो फिर इन्होंने टीम की कप्तानी की। उस समय प्रवीण आमरे हमारे कोच थे और उन्होंने मुझे बाहर बिठाया हुआ था, क्योंकि मैंने 2-3 मैचों में परफॉर्म नहीं किया था। फिर रैना ने मुझे प्रैक्टिस करते हुए देखा और बाकी लोगों से पूछा कि ये क्यों नहीं खेलता, तो उन्होंने बताया कि टीम में जगह नहीं बनती। इसके बाद मैंने ओपनिंग में अजिंक्य रहाणे को रिप्लेस किया, वो भी स्कोर नहीं बना पा रहे थे। लेकिन आमरे सर को लगता था कि मैं ओपनिंग नहीं कर पाउँगा और फिर रैना ने मुझे बुलाया और पूछा कि ओपनिंग करेगा। मैंने फिर कहा कि कुछ भी कर लूंगा बस खिला लो।'
बतौर ओपनर कोहली ने खेली थी शतकीय पारी
इसके बाद कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए मुकाबले में नाबाद 120 रन बनाये थे और टीम को 7 विकेट से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे बताया कि उस दौरान दिलीप वेंगसरकर सर मुख्य सेलेक्टर हुआ करते थे और उन्होंने मेरी पारी देखने बाद तय कर लिया था कि इस लड़के को आगे मौका देना चाहिए। इसके लिए मैं रैना को बहुत शुक्रगुजार हूँ और इन्होंने ही मेरा नाम थोड़ा पुश किया था। इसके बाद हमारी दोस्ती ऐसे हुई और फिर हंसी मजाक चलता रहा। इस दौरान कोहली ने रैना के साथ बिताये कुछ मजेदार पलों के बारे में भी बताया।