Virat Kohli Post for RCB fans: आईपीएल 2024 के टाइटल को जीतने के लिए अब सिर्फ 3 टीमें रेस में रह गई हैं। 22 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इस तरह 17वीं बार आरसीबी को निराश होना पड़ा और टीम टाइटल जीतने से चूक गई। इस बीच टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी टीम के फैंस को टूर्नामेंट के दौरान जमकर सपोर्ट करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।विराट कोहली ने फैंस के लिए किया स्पेशल पोस्टशुक्रवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। इसमें आरसीबी के खिलाड़ी हडल बनाकर खड़े दिख रहे हैं और पोस्ट के कैप्शन में कोहली ने लिखा, 'आरसीबी के सभी फैंस को एक बार फिर धन्यवाद, जिन्होंने हमें हमेशा की तरह प्यार और सराहना का अहसास कराया।' View this post on Instagram Instagram Postकिंग कोहली के इस पोस्ट पर आरसीबी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई और फ्रेंचाइजी ने लिखा, 'आपने इस सीज़न में हमारे फैंस को संजोने के लिए बहुत सारी यादें दी हैं, विराट। और फैंस का प्यार बरसता ही रहेगा।'गौरतलब हो कि एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम तीनों विभागों में फ्लॉप साबित हुई थी। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने जो इंटेंट दिखाया था वो इस मैच में देखने को नहीं मिला था। दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172/8 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अब राजस्थान की टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए आज क्वालीफ़ायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद को चुनौती देगी। आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शनआईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। कोहली ने 15 मुकाबलों में 61.75 की औसत और 154.69 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर बने हुए हैं। हालाँकि, कोहली के दमदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाई।