IPL 2024 : विराट कोहली रचेंगे इतिहास, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उतरते ही बना देंगे बड़ा कीर्तिमान

विराट कोहली बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit - IPL)
विराट कोहली बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit - IPL)

Virat Kohli 250 Match for RCB : आईपीएल 2024 में आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए काफी अहम है। इस मैच में उतरते ही विराट कोहली एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे, जिसे आज तक आईपीएल में कोई भी हासिल नहीं कर पाया है। वहीं आरसीबी के लिए प्लेऑफ के लिहाज से आज का मुकाबला जीतना जरुरी है।

विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं और आज तक उन्होंने केवल आरसीबी के लिए ही खेला है। आरसीबी के अलावा विराट कोहली ने आईपीएल में किसी और टीम के लिए नहीं खेला है। उन्होंने कई सालों तक टीम की कप्तानी भी की और टीम के लिए काफी ज्यादा रन बनाए। अभी तक विराट कोहली आईपीएल में 249 मैचों में 38 की औसत से 7897 रन बना चुके हैं। इस दौरान वो 8 शतक आरसीबी के लिए लगा चुके हैं।

विराट कोहली आरसीबी के लिए खेलेंगे 250वां आईपीएल मैच

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला विराट कोहली का आरसीबी के लिए आईपीएल में 250वां मैच होगा। इसके साथ ही कोहली आईपीएल इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। ये रिकॉर्ड इससे पहले तक किसी और खिलाड़ी के नाम नहीं था लेकिन विराट कोहली के नाम दर्ज हो जाएगा। इसी वजह से विराट कोहली के लिए ये मुकाबला काफी अहम है और वो बड़ी पारी खेलकर इसे और भी यादगार बनाना चाहेंगे।

आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हर-हाल में जीतना होगा

वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए भी ये मैच काफी ज्यादा अहम है। आरसीबी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला करो या मरो वाला है। अगर आरसीबी ये मैच हार गई तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे और अगर टीम जीत गई तो फिर टूर्नामेंट में बने रहेंगे। इसके अलावा आरसीबी यही दुआ करेगी कि सीएसके अपना मैच राजस्थान के खिलाफ हार जाए। आईपीएल प्लेऑफ से पहले ही आज आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक तरह का एलिमिनेटर खेला जाएगा। जो भी टीम ये मुकाबला हारेगी उनके प्लेऑफ में जाने के चांस काफी कम रहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now