Swapnil Singh: भारत में क्रिकेट के खेल की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है, इसके बारे में हर कोई अच्छे से वाकिफ है। कई खिलाड़ियों ने इस खेल में अपने प्रदर्शन के जरिये अपनी किस्मत बदली है। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जो सालों संघर्ष करने के बाद भी सिर्फ एक मौके की तलाश में रहते हुए इस खेल को अलविदा कह गए। ऐसी ही कहानी स्वप्निल सिंह की रही है, जो आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं।
हालाँकि, इस सीजन में आरसीबी में मौका मिलने से पहले वह क्रिकेट को छोड़ने की योजना तक बना चुके थे, लेकिन तभी उनकी किस्मत पलट गई। मौजूदा सीजन में उन्हें खेलने के निरंतर मौके भी मिल रहे हैं। आरसीबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर स्वप्निल सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी क्रिकेट जर्नी के बारे में बताते हुए रोने लगे।
विराट कोहली से है स्वप्निल सिंह का खास कनेक्शन
33 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए की थी। इसके बाद 19 साल की उम्र में विराट कोहली के साथ भारत की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे। एक दौरे पर वह कोहली के रूम पार्टनर भी थे। बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि स्वप्निल को सबसे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने 2008 में खरीदा था। वहीं इस खिलाड़ी ने एमएस धोनी को अपना पहला शिकार बनाया था।
अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए स्वप्निल ने कहा, 'आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन के पहले सेट में, मैं अनसोल्ड रहा था और इस वजह से मैंने अगले एक और साल खेलने के बाद क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन जब मुझे आरसीबी ने खरीदा तो ये मेरे परिवार और खुद मेरे लिए काफी इमोशनल पल था। मुझे लगा था कि इस सीजन में शायद मुझे एक भी मैच खेलने को नहीं मिलेगा लेकिन मैं टीम के प्रैक्टिस सेशन को भी एक मैच की तरह खेल रहा था, जिसका भगवान ने मुझे फल भी दिया।'
आप भी देखें यह वीडियो:
आईपीएल 2024 में स्वप्निल सिंह का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में स्वप्निल सिंह ने आरसीबी के लिए 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8.77 की इकॉनमी से रन खर्च किये हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में 28 रन भी बनाये हैं।