Who is Richard Gleeson: पांच बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 17वें सीजन के अपने बचे हुए मैचों के लिए स्क्वाड में एक अहम बदलाव किया है। सीएसके ने चोटिल ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को अपने साथ जोड़ा है।
36 वर्षीय ग्लीसन अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह बल्लेबाजों को यॉर्कर और बाउंसर से परेशान करने में माहिर हैं। ग्लीसन इंग्लैंड के लिए भी अपना टी20 डेब्यू कर चुके हैं। इसके अलावा वह बिग बैश लीग, पीएसएल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, द हंड्रेड समेत कई अन्य टी20 लीग में भी खेल चुके हैं। अब वह अपने अनुभव का इस्तेमाल आईपीएल में करते दिखेंगे।
रिचर्ड ग्लीसन को स्क्वाड में शामिल करने से सीएसके की गेंदबाजी मजबूत होगी, क्योंकि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक मई तक ही आईपीएल में खेलने की अनुमति दी है और फिर उन्हें वापस लौटना होगा। मुस्ताफिजुर इस साल सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
34 साल की उम्र में रिचर्ड ग्लीसन ने किया था अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2022 में इंग्लैंड के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने बर्मिंघम में खेले गए अपने डेब्यू टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत का विकेट हासिल किया था। ग्लीसन अपने छह टी20 मैचों के करियर में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं।
वहीं, उन्होंने अब तक अपने करियर में दुनिया भर में 90 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24.32 की औसत और 8.18 के इकॉनमी रेट से 101 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान 5/33 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। सीएसके ने छह में से 4 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। चेन्नई की टीम अब अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी, जो कि 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है।