GT vs DC: डेविड वॉर्नर IPL 2024 में आज का मुकाबला क्यों नहीं खेल रहे हैं?

बल्लेबाजी के दौरान डेविड वॉर्नर
बल्लेबाजी के दौरान डेविड वॉर्नर

Why is David Warner not playing today: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स चुनौती पेश कर रही है। हालाँकि, इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही दिल्ली की टीम को एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर आज के मुकाबले से बाहर हो गए।

डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान रैंप शॉट मिस करने के कारण बाएं हाथ में चोट लग गई थी। चोट के कारण वॉर्नर को लेकर पहले ही संशय बना हुआ था लेकिन हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया था कि बाएं हाथ का खिलाड़ी बाहर नहीं है। उन्होंने बीते दिन कहा कि डेविड का आखिरी गेम के बाद एक्स-रे हुआ और सब ठीक है। लेकिन, उनके बाएं हाथ के आसपास बहुत सूजन है। हम कल सुबह उनका फिटनेस टेस्ट करेंगे और उम्मीद करेंगे कि सब ठीक हो।

वहीं, टॉस के समय कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि डेविड वॉर्नर के बाहर होने की जानकारी दी। उन्होंने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह अज्ञात विकेट है, हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और हम लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे। दूसरी पारी में कुछ ओस भी हो सकती है। हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और मैच-दर-मैच आगे बढ़ना होगा। डेथ ओवरों की गेंदबाजी थोड़ी चिंता का विषय रही है, लेकिन साथ ही, गेंदबाज हर मैच के साथ बेहतर हो रहे हैं। हम कुछ गति प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। टीम लगभग वही है लेकिन डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं और सुमित कुमार वापस आये हैं।

गौरतलब हो कि डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2024 में शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं आईं थी। इसके बावजूद, वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 27.66 की औसत से 166 रन बनाये हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद

Quick Links