Why is Jos Buttler not playing today: आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है, जो संजू सैमसन की टीम का अंतिम दो लीग मैच के लिए होम ग्राउंड है। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी राजस्थान के लिए पंजाब के खिलाफ जीत काफी जरूरी है, क्योंकि इससे उसके पास लीग स्टेज को टॉप 2 में खत्म करने का मौका रहेगा। हालाँकि, इस अहम मैच में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर नहीं खेल रहे हैं और वह आगे के मैचों में भी उपलब्ध नहीं होंगे। बटलर की जगह पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के लिए राजस्थान ने टॉम-कोहलर कैडमोर को डेब्यू का मौका दिया है।
जोस बटलर ने आईपीएल 2024 बीच में ही छोड़ा
इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर के मौजूदा सीजन को बीच में ही छोड़ जाने के पीछे अहम वजह सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड टीम को 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसकी अहमियत टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी ज्यादा है, जो 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। इसी वजह से बटलर समेत तमाम स्क्वाड में शामिल इंग्लिश खिलाड़ी धीरे-धीरे वापस लौटना शुरू हो गए हैं।
आईपीएल के 17वें सीजन में कैसा रहा बटलर का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में जोस बटलर को शुरुआत से ही खेलने का मौका मिला था। हालाँकि, शुरूआती कुछ मैचों में वह काफी जूझते नजर आये थे लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जबरदस्त नाबाद शतक बनाया था। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भी उनका बल्ला खूब चला था और उन्होंने सीजन का अपना दूसरा शतक बनाया था।
हालाँकि, इन दो पारियों के अलावा बटलर के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले 11 मैचों में 39.88 की औसत और 140.78 के स्ट्राइकर रेट से 359 रन बनाये। बटलर काफी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं और बड़े मैचों में उनके पास अच्छा करने का हुनर है। ऐसे में प्लेऑफ के दौरान राजस्थान टीम को उनकी कमी काफी खलेगी।