मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे CSK vs PBKS मुकाबले में क्यों नहीं खेल रहे?

Neeraj
मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे (photos: X)
मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे (photos: X)

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी टॉस के दौरान बताया कि अगर वो टॉस जीतते तो गेंदबाजी ही करते। इस मुकाबले में सीएसके की टीम में दो बदलाव हुए हैं। स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं।

मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच क्यों नहीं खेल रहे?

ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि मथीशा पथिराना को हल्की चोट की समस्या है, इस वजह से उन्हें आराम दिया गया है। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं, तुषार देशपांडे की तबियत सही नहीं होने की वजह से उन्हें भी आराम दिया गया है। तुषार की जगह रिचर्ड ग्लीसन आज अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। रिचर्ड ग्लीसन (36 वर्ष, 151 दिन) 2014 के बाद, आईपीएल में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उसने अब तक खेले 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में चौथे नंबर पर काबिज है। आज के मैच को जीतकर सीएसके की कोशिश प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और मजबूत करने की होगी।

दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पीबीकेएस ने अब तक खेले 9 में 3 मैचों में जीत हासिल की है और पॉइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर काबिज है। हालाँकि, पिछले मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद उसके हौसले जरूर बुलंद हैं।

आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

Quick Links

App download animated image Get the free App now