IPL and WPL Final: इंडियन प्रीमियर लीग को अपना नया चैंपियन मिल गया है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में कोलकाता की टीम ने शुरुआत से दमदार प्रदर्शन किया और सनराइजर्स हैदराबाद पर अपनी पकड़ मजबूत रखी। केकेआर की खिताबी जीत के बाद कुछ खास संयोग सामने आए जो मौजूदा सीजन के आईपीएल फाइनल और महिला प्रीमियर लीग के फाइनल से जुड़े हैं।
WPL और IPL फाइनल का खास कनेक्शन
4. भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बीच टक्कर
आईपीएल फाइनल और महिला प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबले में पाई गई समानताओं में से एक कप्तानों से जुड़ी है। दोनों लीग के फाइनल में पहुँचने वाली दोनों टीमों में से एक की कमान भारतीय खिलाड़ी के हाथ में थी, जबकि दूसरी टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की थी।।
महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी जगह बनाई थी। इसमें दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग थी, जो ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी कर चुकी हैं। वहीं आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना थी, जो भारत की महिला क्रिकेट टीम से खेलती हैं। वहीं आईपीएल फाइनल में खेलने वाली कोलकाता टीम की कमान भारत के श्रेयस अय्यर के हाथों में थी, जबकि हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने संभाली।
3. दोनों ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने चुनी बल्लेबाजी
डब्ल्यूपीएल 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, आईपीएल फाइनल में पैट कमिंस ने भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि दोनों का यह फैसला गलत साबित हुआ।
2. दोनों टीमों ने बनाए बराबर स्कोर
डब्ल्यूपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 113 का स्कोर बनाया था। वहीं आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रही। खिताबी मुकाबले में हैदराबाद के सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और यह टीम भी 18.3 ओवर में 113 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई।
1. भारतीय खिलाड़ी की कप्तानी वाली टीम को 8 विकेट से मिली जीत
डब्ल्यूपीएल का खिताब स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी ने जीता था। मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था। आरसीबी की तरह आईपीएल फाइनल में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित किया। इस तरह दोनों ही लीग में भारतीय खिलाड़ी की कप्तानी वाली टीमों ने जीत दर्ज की।