3 Player Battles RR vs KKR Match: आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां अब अपने आगे के सफर पर चल पड़ा है। जहां अब एक और रोमांचक टक्कर होने जा रही है। जहां राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को ये अहम मैच होने जा रहा है। जिसमें जबरदस्त जंग होने की उम्मीद की जा रही है।
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें अपने पहले मैच को गंवाकर इस मैच में खेलने उतर रही हैं। जहां दोनों की नजर पहली जीत पर होगी। दोनों ही टीमों में एक से एक स्टार खिलाड़ी हैं। ऐसे में ये मैच काफी शानदार हो सकता है। इस मैच में राजस्थान और कोलकाता के कुछ खिलाड़ियों की आपसी बैटल भी शानदार होने वाली है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 प्लेयर बैटल जिस पर इस मैच में खास नजरें होने वाली हैं।
3. शिमरन हेटमायर बनाम वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर एक कमाल के हार्ड हिटर हैं। वो गेंद को तगड़ा हिट करते हैं। उनकी इस खतरनाक हिटिंग पर लगाम लगाने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में वरुण चक्रवर्ती हैं। केकेआर का ये मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज इस सीजन के पहले मैच में बेरंग नजर आया। लेकिन वो एक ऐसा फिरकी गेंदबाज है जो किसी भी बल्लेबाज को उलझा सकता है। ऐसे में ये टक्कर देखने लायक होगी।
2. अजिंक्य रहाणे बनाम महीश तीक्षणा
आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे जबरस्त फॉर्म में दिखे। रहाणे ने इस सीजन की शुरुआत शानदार ढंग से की है। जिसके बाद उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं। रहाणे के अलग दिख रहे तेवर पर रोक लगाने की जिम्मेदारी राजस्थान रॉयल्स में महीश तीक्षणा पर होगी। मिडिल ओवर में रॉयल्स का ये गेंदबाज रहाणे को कैसी गेंदबाजी करता है वो देखना दिलचस्प होने वाला है।
1. क्विंटन डी कॉक बनाम जोफ्रा आर्चर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में पहली बार खेल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पहले मैच में निराश किया था। डी कॉक के लिए आरसीबी के खिलाफ मैच अच्छा नहीं रहा था। लेकिन ये बल्लेबाज काफी तूफानी शैली का माना जाता है। डी कॉक तेजी से रन तो बना सकते हैं लेकिन उन्हें रोकने के लिए शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर होंगे। आर्चर की पहले मैच में शर्मनाक धुलाई हुई थी। लेकिन ये गेंदबाज वापसी करने का माद्दा रखता है।