Virat Kohli Records: आईपीएल 2025 का 52वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना हो रहा है। इस महामुकाबले में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और इस दौरान विराट कोहली ने एक बार फिर से अपना गजब का फॉर्म जारी रखा। उन्होंने 33 गेंदों पर 62 रन की जबरदस्त पारी खेली। टूर्नामेंट में ये उनका सातवां अर्धशतक रहा। अपनी इस पारी में कोहली ने 5 छक्के और इतने ही चौके लगाए।
इस पारी के जरिए कोहली ने एक बार फिर से अपनी महानता साबित की। इस पारी के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। इस आर्टिकल में उन 5 बड़े रिकॉर्ड की बात करें, जो कोहली ने सीएसके के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बनाए।
5. IPL में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली अब आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक खेले 35 मैचों में 38 से ऊपर की औसत से 1146 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक आए हैं और 90* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।
4. CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे अधिक बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ये कारनामा 10 बार कर चुके हैं। इस लिस्ट में शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।
3. टी20 में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में निकले सबसे आगे
अपनी इस आतिशी पारी में विराट कोहली 5 छक्के जमाने में कामयाब रहे। इसी के साथ आरसीबी एक एक्स कप्तान टी20 फॉर्मेट में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। कोहली आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 154 गगनचुंबी छक्के लगा चुके हैं।
2. टी20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
धाकड़ बल्लेबाज कोहली टी20 में एक टीम के 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली आरसीबी के लिए अपना 18वां आईपीएल सीजन खेल रहे हैं और 263 मैचों में उन्होंने 303 छक्के लगाए हैं। टी20 में एक टीम के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में भी कोहली टॉप पर हैं।
1. IPL में संयुक्त रूप से सबसे अधिक अर्धशतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज
विराट कोहली अब आईपीएल में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सीएसके के खिलाफ इस मैच में खेलते हुए कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 62वां अर्धशतक लगाया। इस तरह कोहली ने डेविड वॉर्नर (62) की बराबरी कर ली है।