5 Shameful Records CSK Registered After Loss Against KKR : चेपॉक में आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया और पवेलियन की राह दिखाई। चेन्नई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 103 रन ही बना सकी। कोलकाता के स्पिनर्स का जादू चेन्नई के बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला और उन्होंने चेन्नई के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 104 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता ने 11वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। कोलकाता ने जीत के साथ नेट-रन रेट में शानदार बढ़त हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली। केकेआर के खिलाफ बड़ी हार के बाद, सीएसके के नाम 5 बड़े शर्मानक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए, जिनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।5. आईपीएल सीजन में पहली बार लगातार पांच हारआईपीएल के इतिहास में पहली बार सीएसके को किसी एक सीजन में लगातार पांच बार हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल में 2025 में सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन का आगाज जीत के साथ किया था। इसके बाद अब तक उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और अब कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। 4. चेपॉक में पहली बार सीएसके की लगातार तीन हारआईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान एमए. चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18वें सीजन का पहला मुकाबला खेला था। सीएसके ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया। इसके बाद सीएसके ने चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना किया। ये पहली बार है, जब सीएसके ने अपने घर पर लगातार तीन हार दर्ज की।3. गेंदों के हिसाब से चेन्नई की सबसे बड़ी हारकोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई के खिलाफ 11वें ओवर की पहली गेंद पर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। सुनील नरेन ने पहले गेंद से फिर बल्ले से 44 रन की अहम पारी खेली। ये आईपीएल में 59 गेंदों बाकी रहते हुए चेन्नई को आईपीएल में मिली सबसे बड़ी हार है, जिसे वह कभी याद नहीं करना चाहेगी।2. आईपीएल में सीएसके का पहली पारी में दूसरा सबसे कम स्कोर2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में चेन्नई की पूरी टीम 109 रन पर आउट हो गई थी। यह चेन्नई का आईपीएल में तीसरा सबसे छोटा स्कोर था। कोलकाता के खिलाफ चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना दूसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया। चेन्नई ने 9 विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। इससे पहले 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 के स्कोर पर चेन्नई की पूरी टीम पवेलियन लौट गई थी। यह चेन्नई का आईपीएल में सबसे छोटा स्कोर है।1. चेपॉक में सीएसके का सबसे छोटा स्कोरसीएसके ने चेपॉक में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। टीम ने केकेआर के खिलाफ 9 विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। इससे पहले चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2019 में चेपॉक में अपने सभी विकेट गंवाकर 109 बनाए थे।