Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर हुई। इस मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस तरह चेन्नई की टीम को मौजूदा सीजन में लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी। यह पहला मौका है जब सीएसके को किसी सीजन में लगातार पांच हार झेलनी पड़ी हों। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103/9 का स्कोर बनाया, जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर में ही 107/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का रहा फ्लॉप शो
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत से ही सही साबित होता नजर आया और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। सबसे पहले ओपनर डेवोन कॉनवे चौथे ओवर में आउट हुए और उनके बल्ले से 9 गेंदों में 4 रन आए। रचिन रवींद्र भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और वह भी पांचवें ओवर में 11 गेंदों में 12 के निजी स्कोर पर चलते बने। राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर की जोड़ी ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा देर सफल नहीं हो पाए। शंकर ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए और 59 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
त्रिपाठी भी 22 गेंदों में 16 रन बनाकर चलते बने। यहां से एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। चेन्नई ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दीपक हूडा का भी इस्तेमाल किया लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान एमएस धोनी भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शिवम दुबे ने आखिरी तक बल्लेबाजी की और अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे। दुबे ने 29 गेंदों में तीन चौके की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को किसी तरह 100 के पार ले गए। केकेआर के लिए सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
सुनील नरेन की तूफानी पारी से KKR को मिली आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 4.1 ओवर में 46 रन जोड़े। डी कॉक ने 16 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। वहीं नरेन ने 18 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की बदौलत 44 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 17 गेंदों में नाबाद 20 और रिंकू सिंह ने 12 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाकर अपनी टीम को 11वें ओवर में ही जीत दिला दी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से नूर अहमद और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला।