Aakash Chopra on Hardik Pandya Captaincy: इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत की नजरें सबसे चहेते टी20 लीग आईपीएल के 18वें सीजन पर टिकी हैं। जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस मेगा टी20 लीग का ये सीजन कई मायनों में खास होने जा रहा है। जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों की परख होगी। इनमें से एक खिलाड़ी टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।
आईपीएल में सबसे फेवरेट टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए तो कमाल की कप्तानी की थी। जहां उन्होंने 2 सीजन इस टीम को फाइनल तक पहुंचाया और एक में चैंपियन बनाया। लेकिन पिछले साल मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने के बाद उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा और उन्हें फिसड्डी टीमों में शामिल होना पड़ा।
आकाश चोपड़ा ने IPL 2025 हार्दिक पांड्या के लिए माना बड़ा मौका
अब आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या पर मुंबई इंडियंस ने भरोसा जताया है। जिस पर वो खरा उतरना चाहेंगे। इसी बीच इस स्टार ऑलराउंडर को दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का साथ मिला है और आकाश चोपड़ा का मानना है कि ये सीजन हार्दिक के लिए बहुत बड़ा मौका होने वाला है। जहां कमेंटेटर ने ये तक इशारा किया कि इससे टीम इंडिया की कप्तानी के भी दावेदार हो सकते हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि,
"सबसे बड़ा मौका हार्दिक पांड्या के लिए है। एक समय पर वे रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी थे। रोहित शर्मा के न होने पर वे कप्तान हुआ करते थे। यह लगभग तय था कि वे व्हाइट-बॉल कप्तान होंगे। हालांकि, अचानक वे कप्तानी सूची से बाहर हो गए।"
इसके बाद इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि,
"कोई भी उनकी चर्चा नहीं कर रहा है। उन्हें उप-कप्तान भी नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वे एक शानदार खिलाड़ी हैं। वे लगभग हर बार शानदार परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने गुजरात टाइटन्स को खिताब जिताया और दूसरे साल उन्हें फाइनल में पहुंचाया।"
आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस बार का आईपीएल हार्दिक पांड्या को बतौर लीडर के रूप में साबित करने का मौका रहेगा। उन्होंने कहा कि ,
"इसके बाद अचानक वह कहीं नहीं रहे। वह कप्तानी सूची में नहीं हैं। इसलिए यह उनके लिए थोड़ा व्यक्तिगत प्रायश्चित का सत्र होगा। क्या वह कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस को उनके पुराने गौरव पर ले जा सकते हैं? बेशक, इस बार स्वीकार्यता होगी, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे बड़ा अवसर हार्दिक पांड्या के पास है।"