Aakash Chopra on Ishan Kishan dismissal : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स की टीम को अपने होम ग्राउंड में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मुकाबले के दौरान एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला। अंपायर ने ईशान किशन को गलत आउट करार दे दिया और ईशान किशन ने रिव्यू नहीं लिया। इसके बाद अंपायर और ईशान किशन दोनों के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इसमें अंपायर की गलती नहीं थी, बल्कि ईशान किशन की गलती थी।
ईशान किशन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जो लेग स्टंप से काफी दूर थी, उसे खेलने का प्रयास किया। गेंद बल्ले से लगे बिना विकेटकीपर के पास गई। मुंबई के विकेटकीपर रेयान रिकलटन ने पीछे से कोई अपील नहीं की और गेंदबाज दीपक चाहर ने भी हल्का सा अपील किया। हालांकि अंपायर ने थोड़ी झिझक के बाद ईशान किशन को आउट दे दिया। ईशान किशन को लगा कि गेंद उनके बल्ले से लगी है और वो तुरंत पवेलियन की तरफ चल दिए। उन्होंने रिव्यू भी नहीं लिया। हालांकि बाद में रीप्ले में देखने पर पता चला कि ईशान किशन आउट नहीं थे। गेंद उनके बल्ले से बिल्कुल भी नहीं लगी थी।
ईशान किशन के विकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
ईशान किशन को इस तरह से आउट दिए जाने को लेकर काफी रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
काफी बात चल रही थी कि ईशान किशन आउट थे या नहीं। अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था तो ईशान किशन खुद ही चल दिए थे। जब अंपायर ने उन्हें चलते हुए देखा तो फिर उन्होंने अपनी उंगली उठानी शुरु कर दी। इसके बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि कोई अपील ही नहीं कर रहा है। इसके बाद एक टोकन अपील हुई। नियमों के हिसाब से जब तक अपील ना हो अंपायर आपको आउट नहीं दे सकता है। हालांकि जब बल्लेबाज खुद ही चलना शुरु कर दे तब आपको कहना ही होता है कि वो आउट है। जब समय खराब होता है तो फिर इसी तरह से होता है। इसमें अंपायर की गलती नहीं है, क्योंकि आपको खुद ही लगा था कि बल्ले का किनारा लगा है।