Aakash Chopra Talked About KKR Problems: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में देश-दुनिया के क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। लीग स्टेज के 44वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। एक तरफ जहां केकेआर को अपने पिछले दो मैचों में लगातार हार के बाद वापसी को बेकरार होगी तो दूसरी तरफ पंजाब पिछली हार के बाद बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करके नेट-रन रेट बढ़ाकर पॉइटंस टेबल में ऊपर की ओर बढ़ने को बेताब होगी।
पंजाब ने केकेआर के साथ हुए इस सीजन के 31वें मुकाबले में केकेआर को मात दी थी। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केकेआर की टीम के प्रदर्शन पर अपने यूट्यूब चैनल पर बात की। आकाश ने गुजरात के खिलाफ पिछले मैच केकेआर के प्रदर्शन और आज के मैच में केकेआर की अप्रोच पर बात की और कहा,
"बल्लेबाजी क्रम मेरी समझ से बिल्कुल परे है। आपने रहमानुल्लाह गुरबाज को खिलाया है। आप उन्हें फिर से खिलाएंगे और आपको ऐसा करना भी चाहिए। हालांकि, यह बहुत ही विचित्र और अजीब लग सकता है कि आप पिछले मैच में 200 के करीब के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। आपको हर ओवर में 10 या 11 रन की जरूरत थी और 11 ओवर के बाद आपका स्कोर 84/3 था।"
चोपड़ा ने बताया कि अंजिक्य रहाणे और वेंकटेश की धीमी पारियों पर बात की और कहा,
"आपका खेल खत्म हो चुका है। ड्वेन ब्रावो ने मैच के बाद कहा कि रसेल के अच्छा प्रदर्शन करने या न करने से कोई फर्क नहीं पड़ता। सच्चाई यह है कि जब वह बल्लेबाजी करने आए तो 14 से 15 रन प्रति ओवर की जरूरत क्यों चाहिए थी। इसलिए जो भी नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता है, यानी रहाणे और वेंकटेश अय्यर उन्हें इस सवाल का जवाब देना होगा।"
अंगकृष रघुवंशी की प्रशंसा करते हुए आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात
आकाश चोपड़ा ने केकेआर के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि "अगर आपकी टीम की बल्लेबाजी इतनी अच्छी है, जो अच्छी भी है, तो आपको लगातार बड़े शॉट खेलने होंगे। वेंकटेश अय्यर ने कई पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पंजाब के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मार्को यानसेन ने उन्हें आउट किया। अंगकृष रघुवंशी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह पिछले मैच में काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए। इस बार टीम उनका बेहतर उपयोग करना चाहेंगी।"