Rishabh Pant Team India T20I Comeback Through IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत भी नजर आएंगे। ऋषभ पर इस बार खुद को साबित करने का दबाव होगा, क्योंकि वह ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, साथ ही इस बार नई टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स) का भी हिस्सा हैं। सीजन के आगाज से पहले ऋषभ को पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अहम सलाह दी है। चोपड़ा ने कहा है कि अगर पंत भारतीय टी20 टीम में वापसी करना चाहते हैं तो फिर उन्हें इस सीजन जरूर कमाल करना होगा। वहीं उन्हें संजू सैमसन से प्रतिस्पर्धा करने के बारे में नहीं सोचने की सलाह मिली है।
ऋषभ पंत 2024 में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन तब से उन्होंने इस प्रारूप में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने हाल ही में आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में बेंच पर बैठकर समय बिताया और एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। टी20 टीम में उन्हें संजू सैमसन से कड़ी टक्कर मिल रही है, जबकि वनडे में केएल राहुल उनके लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं।
आईपीएल 2025 में ढेर सारे रन बनाकर भारतीय टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं ऋषभ पंत
आकाश चोपड़ा का मानना है कि पंत को आईपीएल 2025 सीजन में एलएसजी के लिए ढेर सारे रन बनाने की जरूरत है ताकि भारत की टी20 टीम में जगह बनाने की दावेदारी मजबूती से पेश की जा सके। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा,
"ऋषभ पंत के पास एक बड़ा अवसर है। वह वर्तमान में टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह उनकी योजनाओं का भी हिस्सा नहीं हैं। लोग हैरान हैं कि इतना मजबूत खिलाड़ी टी20 में लगातार प्रदर्शन क्यों नहीं कर पा रहा है। तो, यह आपका सीजन है, सर। आइए और इतने रन बनाइए कि सब हिल जाएं। वह कहां बल्लेबाजी करेंगे, यह एक सवाल होगा। इस पर बहुत चर्चा है कि वह ओपनिंग करेंगे क्योंकि कई विकेटकीपर ऐसा रहे हैं। आपको संजू सैमसन के साथ प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता नहीं है। आपको अपनी जगह सही तरीके से बनानी होगी। नंबर 3 या नंबर 4 से ऊपर बल्लेबाजी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि आपको शानदार शुरुआत मिलती है, तो नंबर 3 पर आएं, सभी तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को चार, पांच और छह पर रखें, और हर गेंदबाज पर हमला करें।"