LSG vs SRH: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 का 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ऋषभ पंत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। लखनऊ के लिए सबसे अधिक रन मिचेल मार्श के बल्ले से निकले।
मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की सलामी जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने शुरुआत से तेज गति से रन बनाना शुरू किया और विरोधी टीम को विकेट निकालने का कोई मौका नहीं दिया। मार्करम को दो जीवनदान भी मिले, जिनका उन्होंने फायदा उठाते हुए 38 गेंदों पर 61 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के जमाए। आईपीएल के मौजूदा सीजन में ये मार्करम का पांचवां अर्धशतक रहा।
मार्करम और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की लाजवाब साझेदारी हुई। इसमें मार्श ने 65 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। इस जोड़ी को तोड़ने का काम हर्ष दुबे ने किया। तीन नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे, जो एक बार फिर से फ्लॉप रहे। पंत 6 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बना सके। इन्फॉर्म बल्लेबाज आयुष बडोनी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और ईशान मलिंगा की गेंद पर नितीश रेड्डी के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।
एक समय पर ऐसा लग रहा था कि LSG शायद 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी, लेकिन निकोलस पूरन ने ऐसा होने नहीं दिया। भले ही पूरन शुरुआत में अपनी लय में नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन उन्होंने LSG की पारी का अंत शानदार तरीके से करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर 7 बाउंड्री की मदद से 45 रन बनाए। इस तरह इन पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए। SRH की तरफ से ईशान मलिंगा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।