Ajay Jadeja Praises Shubman Gill Consistency IPL: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और टीम प्लेऑफ की कगार पर कड़ी हुई है। गुजरात की सबसे बड़ी ताकत उसके टॉप 3 बल्लेबाज रहे हैं, जिसमें कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। गिल ने अभी तक मैच दर मैच काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल जिस तरह से लगातार रन बना रहे हैं, उनको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा दावा किया है। जडेजा का मानना है कि आईपीएल में निरंतरता के साथ रन बनाने के मामले में विराट कोहली से गिल कम नहीं हैं।
विराट कोहली को आईपीएल में रन मशीन कहा जाता है और हर सीजन उनके बल्ले से ढेर सारे रन आते हैं। पिछले कुछ सीजन से शुभमन गिल भी ऐसा ही कर रहे हैं और इस बार भी अभी तक 10 मैचों में 51.66 की औसत और 162 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 465 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी गिल ने 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैच के बाद, अजय जडेजा ने कहा कि गिल की स्कोरिंग की निरंतरता कोहली की तरह है और दोनों खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी में अनावश्यक जोखिम नहीं लेते हैं।
अजय जडेजा ने शुभमन गिल की तारीफों के बांधे पुल
GT vs SRH मैच के बाद, अजय जडेजा ने कहा:
"शुभमन गिल के साथ सब कुछ सामान्य है क्योंकि यह व्यक्ति वास्तव में बहुत स्थिर हैं। हमारे देश में एक विराट कोहली हैं, लेकिन गिल भी कम नहीं हैं। अगर आप देखेंगे कि वह कितनी स्थिरता के साथ रन बनाते हैं - यह शैली में समान है। वे अनावश्यक जोखिम नहीं लेते, गेंदबाज की गलती का इंतजार करते हैं। जब तक कि बिल्कुल आवश्यक ना हो, आप उन्हें अपनी विकेट फेंकते हुए शायद ही कभी देखते हैं। कौशल के मामले में, गिल शानदार हैं। उन्होंने आज ऑफ-साइड में कुछ बेहतरीन कवर ड्राइव खेली। सबसे मजेदार तीन बड़े हिट थे - एक मिड-विकेट के ऊपर पैट कमिंस के खिलाफ और दूसरा दूसरे तेज गेंदबाज के खिलाफ। यह आज का नया पहलू था। अन्यथा, वह चट्टान की तरह मजबूत बने हुए हैं।"