IPL 2025 : अजिंक्य रहाणे ने अपनी इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, दिल्ली के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल

India Cricket - Source: Getty
अजिंक्य रहाणे की इंजरी को लेकर आया अपडेट

Ajinkya Rahane injury Update : आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत हासिल की। केकेआर ने दिल्ली को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर हरा दिया। हालांकि इस जीत के बीच केकेआर को एक बड़ा झटका भी लगा। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे फील्डिंग के दौरान इंजरी का शिकार हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच के बाद बातचीत के दौरान अजिंक्य रहाणे ने अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दिया और बताया कि अब उनकी चोट कैसी है।

Ad

दरअसल 12वें ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी ने एक बेहतरीन शॉट लगाया। कवर में खड़े अजिंक्य रहाणे ने डाइव लगाकर उसे रोकने की कोशिश की। इसी चक्कर में रहाणे को चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद सुनील नरेन ने केकेआर की कप्तानी का जिम्मा संभाला और अंत में टीम को रोमांचक जीत भी दिलाई।

अजिंक्य रहाणे ने अपनी इंजरी को लेकर दिया अपडेट

मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत के दौरान रहाणे ने बताया कि उनकी इंजरी कैसी है। रहाणे ने कहा कि मेरी चोट बहुत ज्यादा गहरी नहीं है और मैं बहुत जल्द ही ठीक हो जाउंगा। रहाणे के इस बयान से पता चलता है कि वो केकेआर के अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोलकाता की टीम इस वक्त जिस पोजिशन में है, उसे देखते हुए अजिंक्य रहाणे का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए लगातार जीत की जरूरत है और अजिंक्य रहाणे बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 14 गेंद पर 26 रन बनाए थे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 48वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications