DC vs KKR: IPL 2025 में कल का मैच किसने जीता?

2025 IPL - Delhi Capitals v Kolkata Knight Riders - Source: Getty
2025 IPL - Delhi Capitals v Kolkata Knight Riders - Source: Getty

DC vs KKR Match Result: आईपीएल 2025 का धमाल जारी है। लीग स्टेज के दूसरे हाफ में और भी कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में कल यानी मंगलवार को सीजन का 48वां मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली में हुए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर हुई, जिसमे दिल्ली को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता की टीम ने पहले खेलते हुए 204/9 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में दिल्ली पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

सुनील नरेन ने की जबरदस्त गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी लाइन-अप को देखकर लगा था कि वे इस टारगेट को शायद आसानी से हासिल कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सुनील नरेन की कमाल की गेंदबाजी डीसी के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। फाफ डू प्लेसी और अक्षर पटेल के अलावा मेजबान टीम का कोई और बल्लेबाज लय में नजर नहीं आया। बीच के ओवरों में जब ये दोनों बल्लेबाज जब क्रीज पर थे, तो ऐसा लग रहा था कि दिल्ली आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लेगी, लेकिन जब दोनों का विकेट गिरा, तो कोलकाता ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। डू प्लेसी के बल्ले से 62 रन निकले, तो वहीं अक्षर ने 43 रन की अहम पारी खेली। केकेआर की तरफ से नरेन ने 3 ालेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Ad

अंगकृष रघुवंशी की पारी की मदद से KKR ने खड़ा किया 200 से ऊपर का टारगेट

कोलकाता नाइट राइडर्स को 200 से ऊपर का टारगेट खड़ा करने में अंगकृष रघुवंशी की 44 रन की पारी का अहम योगदान रहा। उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने भी इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाकर जीत की नींव रखी। गुरबाज ने 12 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर नरेन ने 16 गेंदों पर 27 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications